बिहार यात्रा के दौरान सीवान में PM मोदी ने RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना

बिहार यात्रा

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी बिहार यात्रा के दौरान सीवान में विपक्षी दलों, खासकर RJD और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिहार की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इन दलों ने राज्य को “जंगलराज” का शिकार बना दिया था, जिसे अब बिहार के लोग खत्म कर चुके हैं।

बिहार यात्रा के दौरान अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, “सीवान वह भूमि है जिसने संविधान को शक्ति दी है और जो स्वतंत्रता संग्राम की माटी है।” उन्होंने बिहार में हो रहे तेज विकास की सराहना की और कहा, “हमने कल ही कई समृद्ध देशों के नेताओं से बातचीत की, और वे सभी भारत की तेज़ प्रगति से प्रभावित हैं। पूरी दुनिया अब भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में देख रही है, और इसमें बिहार की बड़ी भूमिका होने वाली है।”

प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग पहले बिहार को पलायन का प्रतीक बना चुके थे, अब वही लोग फिर से मौके तलाश रहे हैं। बिहार के प्यारे भाई-बहनों, आपको अपने और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सतर्क रहना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि पहले गरीबों को ‘गरीबी हटाओ’ का झूठा नारा दिया जाता था, लेकिन अब एनडीए सरकार के तहत गरीबी कम हो रही है। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और इस पर दुनिया भर के लोग तारीफ कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने बिहार को 5736 करोड़ रुपये की 22 विकास योजनाओं की सौगात दी। इनमें प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में 536 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। साथ ही 6,684 शहरी गरीब परिवारों को पक्के मकानों की चाबी सौंपी गई। इसके अलावा, पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे मिशन की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिन पर कुल 2997 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के बीच बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फिर से ‘जंगलराज’ वाली स्क्रिप्ट को दोहराएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*