चेकिंग के दौरान एक लुटेरा गिरफ्तार, तीन भागे

चौमुंहा। वृंदावन थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चौकी जैंत क्षेत्र के हाईवे भरतिया कट पर एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। उसके तीन साथी भागने में सफल रहे। बुधवार की रात दो बजे वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार चार युवक चौमुंहा से मथुरा की ओर जाते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। वे पुलिस को देख उल्टे चौमुंहा की ओर भागने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग कर केवश पुत्र छोटे लाल निवासी आझई कलां को पकड़ लिया। उसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल, तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं। केशव ने पूछताछ में 15 अप्रैल को चौमुंहा हाईवे पर मोबाइल व चार हजार की लूट एवं चार जून को जीएलए के सामने हाईवे पर कार सवार महिला से पर्स लूट को स्वीकार किया। उसने बताया कि दोनों लूट की घटनाओं में भागे हुए साथी भी शामिल थे। उसने साथियों के नाम राधे पुत्र रमेश, तेजपाल उर्फ चिलुआ पुत्र मोहनश्याम, ब्रह्मा पुत्र पेंमा निवासीगण चौमुंहा बताए हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी वृंदावन सुबोध कुमार, चौकी प्रभारी जैंत राजीव कुमार, एसआई परवेंद्र कुमार शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*