नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में अचानक तेज हवा और आंधी आई। हरियाणा के झज्जर में तेज आंधी के साथ बारिश भी आ रही है, कई जगह पर पेड़ भी गिरे हैं।
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन से चार घंटे में दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम और भी बदल सकता है। दिल्ली एनसीअार के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है। तेज आंधी की रफ्तार 50 से 70 किमी प्रति घंटे है। मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं साहिबाबाद में धूल भरी हवाएं चल रही है।
हरियाणा के झज्जर कई जगह पेड़ गिर गए हैं, इससे वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों को भी खासी दिक्कत पेश आ रही है। जानकारी के मुताबिक, झज्जर में तेज हवाओं के बीच बारिश भी जारी है। इससे ज्यादातर इलाकों में बिजली भी गुल है।
वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी तीन दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में फिर आंधी-तूफान आ सकता है। इसका असर पहले से कहीं ज्यादा होगा।
गुरुवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग में अधिकारी डॉक्टर के. सथीदेवी ने बताया कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी का मौसम बना रहेगा। सथीदेवी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर के साथ उत्तर पश्चिम इलाकों में आंधी-तूफान आने की संभावना है। राजस्थान में भी कमोबेश ऐसे ही हालात रहेंगे।
एक दिन पहले बुधवार को मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया था कि देश के कई हिस्सों में शुक्रवार तक और ज्यादा आंधी-तूफान आने के आसार बन रहे हैं। कुलदीप श्रीवास्तव की मानें तो दिल्ली सहित भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार तक आंधी-तूफान आने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
Leave a Reply