यूनिक समय, मथुरा। पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर श्रीमथुराधीश प्रभु ने बगीचे में विराजमान होकर भक्तों संग होली खेली। मंदिर में भक्तों की भीड़ रही। मथुराधीश प्रभु को होली खिलाने के लिए पुजारियों ने मंदिर में बगीचा सजाया। बगीचे में हरे, लाल, नीले, पीले रंग के गुलाल और टेसू के रंगों के फूलों का प्रयोग हुआ। बाग में विराजे ठाकुर जी को श्रद्धालु अपलक निहारते रहे। मंदिर पुजारी श्रद्धालुओं पर रंग डाल रहे थे और भक्त भी अपने आराध्य के प्रसाद को ग्रहण कर अभिभूत हुए।
होली उत्सव के दौरान मंदिर के श्रीमंहत राधाकांत गोस्वामी व आचार्य रमाकांत गोस्वामी द्वारा पिचकारी से श्रद्धालुओं पर प्रसाद रूपी टेसू का रंग डाला।श्रीकृष्ण संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में आयोजित फाग महोत्सव में राधारमण ने आज बिराज में होली रे ररिसा…. आ जाओ बांके बिहारी होली होगी हमारी तुम्हारी….गणेश अग्रवाल द्वारा होली खेल रहे श्रीबांके बिहारी आज रंग बरस रहो…आदि भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संयोजन मधुसूदन गोस्वामी, मुकुंद गोस्वामी व बल्लभ गोस्वामी ने किया।
Leave a Reply