दिल्ली हाईवे पर ट्रक पलटने से ई-रिक्शा सवार की हुई मौत, तीन लोग घायल

दिल्ली हाईवे पर हादसा

यूनिक समय, नई दिल्ली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें टाइल्स से भरा ट्रक ई-रिक्शा पर पलट गया। इस दुर्घटना में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसा दिल्ली हाईवे पर शनिवार दोपहर करीब सवा तीन बजे हुआ, जब टाइल्स से भरा ट्रक बरेली की दिशा में जा रहा था। ट्रक चालक ने अचानक ई-रिक्शा को बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान ट्रक ई-रिक्शा पर पलट गया, जिससे चार लोग ट्रक के नीचे दब गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर ट्रक से टाइल्स हटवाए और चारों घायलों को बाहर निकाला। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। फिलहाल, मृतक और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को हटाकर यातायात को फिर से सामान्य किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*