7 दिन में सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी ‘कल्कि 2898 AD’, साल की टॉप फिल्म बनने को तैयार!

जहां प्रभास के स्टारडम और अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे स्टार्स के होने से ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए जनता में शुरुआती एक्साइटमेंट तो थी ही….लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज और जनता से मिली जानदार तारीफों ने फिल्म को और भी ज्यादा पावरफुल बना दिया.

 

न इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ पिछले गुरुवार को धमाके के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए जनता का क्रेज ऐसा था कि देशभर  में कई जगह फिल्म के मॉर्निंग शोज भी भरे रहे. भारतीय माइथोलॉजी को साइंस-फिक्शन के साथ मिलाकर लाई, डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म ने पहले ही दिन..से जनता को इम्प्रेस करना शुरू कर दिया था. जहां प्रभास के स्टारडम और अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन जैसे स्टार्स के होने से ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए जनता में शुरुआती एक्साइटमेंट तो थी ही  लेकिन पॉजिटिव रिव्यूज और जनता से मिली जानदार तारीफों ने फिल्म को और भी ज्यादा पावरफुल बना दिया. जनता के प्यार ने पहले ही दिन से ‘कल्कि 2898 AD’ को जब..जबरदस्त कमाई दिलानी शुरू कर दी. बुधवार को फिल्म ने थिएटर्स में 7 दिन पूरे कर लिए हैं और इतने में ही ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी पोजीशन बहुत तगड़ी बना चुकी है… एक हफ्ते में ‘कल्कि 2898 AD’ की जोरदार कमाई
गुरुवार को रिलीज होने से फिल्म को पहले वीकेंड में 3 की बजाय 4 दिन मिले और वीकेंड में ही इसने 309 करोड़ रु… का नेट इंडिया कलेक्शन कर डाला. मंडे टेस्ट में भी फिल्म नॉर्मल गिरावट के साथ 34.15 करोड़ कमाने में कामयाब रही और मंगलवार को भी इसकी कमाई फिर से गिरकर 27…करोड़ तक पहुंच गई. हालांकि मेकर्स के लिए एक थोड़ी से परेशान करने वाली बात ये होगी कि फिल्म का कलेक्शन लगातार एक लेवल पर नहीं बना हुआ,बल्कि हर रोज थोड़ा-थोड़ा गिर रहा है. सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार को फिल्म की कमाई फिर से थोड़ी गिरी और इसने 7वें दिन 23 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया है. अब इसका कुल नेट इंडिया कलेक्शन 393 करोड़ से थोड़ा ज्यादा पहुंच गया है.

बॉक्स ऑफिस का हिसाब शुक्रवार से शुक्रवार का होता है, इसलिए गुरुवार को रिलीज हुई ‘कल्कि 2898 AD’ के फर्स्ट  वीक कलेक्शन में 8 दिन की कमाई शामिल होगी. लेकिन 7 ही दिन की कमाई से इसने कुछ बड़े कमाल किए हैं.

हिंदी में साल की टॉप फिल्म
मंगलवार को हिंदी में 1..13 करोड़ कमाने वाली ‘कल्कि 2898 AD’ ने बुधवार को हिंदी वर्जन से 11.5 करोड़ कमाए हैं. बहुत मामूली सी गिरावट के साथ आया कलेक्शन बताता है कि हिंदी में तो फ..हिंदी में तो फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. प्रभास की फिल्म का नेट हिंदी कलेक्शन 7 दिन में 152 करोड़ से ज्यादा हो गया है और इसने 2024 में हिंदी का सबसे …

बड़ा फर्स्ट वीक कलेक्शन किया है.

ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने जहां पहले हफ्ते में करीब 140 करोड़ नेट कलेक्शन किया था, वहीं अजय देवगन की शैतान ने पहले हफ्ते  करोड़ नेट कलेक्शन किया था, वहीं अजय देवगन की शैतान ने पहले हफ्ते में 81.60 करोड़ कमाए थे. ‘कल्कि 2898 AD’ ने इन्हें बड़े मार्जिन से पीछे छोड़..दिया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*