
यूनिक समय, नई दिल्ली। म्यांमार में कल जोरदार भूकंप आया था। भूकंप के दो प्रमुख झटके दोपहर के समय आए, जिनकी तीव्रता क्रमशः 7.7 और 6.4 मापी गई। यह झटके न सिर्फ म्यांमार, बल्कि चीन, थाईलैंड और भारत में भी महसूस किए गए थे। बता दें की म्यांमार में 24 घंटे में अब तक कुल 15वीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है, जिसके कारण 1000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
भारतीय वायुसेना ने राहत कार्यों के तहत सी-130 विमान भेजा, जिसमें लगभग 15 टन राहत सामग्री थी। इसके अलावा, दो और विमान राहत सामग्री लेकर म्यांमार के लिए रवाना किए गए हैं। ये विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भर चुके हैं।
म्यांमार के सेना प्रमुख की अपील पर दुनियाभर से राहत सामग्री भेजी जा रही है। सिंगापुर ने भी अपनी 80 सदस्यीय टीम और चार खोजी कुत्तों के साथ मदद भेजी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए सहायता का वादा किया है।
बैंकॉक में स्थिति काफी गंभीर है, जहां कई हाई-राइज बिल्डिंगों में दरारें आ गई हैं। मलबे में दबे लोगों के बचाव के लिए बचाव दल काम कर रहे हैं, और 15 लोगों के जीवित मिलने के संकेत मिले हैं। यहां के जेजे मॉल चतुचक में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जहां अभी भी 80 लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
Leave a Reply