दिल्ली में लगे भूकंप के झटके, रहस्यमयी आवाज से लोगों के चेहरों पर दिखा खौफ

दिल्ली में आया भूकंप

यूनिक समय, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के दौरान जमीन में तेज गड़गड़ाहट की आवाज भी सुनाई दी, जिससे लोगों में और भी ज्यादा डर पैदा हो गया।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं इलाके में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था। भूकंप सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर आया और इसकी गहराई जमीन के अंदर सिर्फ 5 किलोमीटर थी।

भूकंप की तीव्रता कम होने के बावजूद, झटके तेज महसूस किए गए। इसकी वजह भूकंप का केंद्र जमीन के काफी करीब होना बताया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप के दौरान जमीन में होने वाली कंपन से ध्वनि तरंगें पैदा होती हैं। ये ध्वनि तरंगें हवा में कंपन पैदा करती हैं, जिससे गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देती है।

भूकंप को लेकर अपने अनुभव बताते हुए किसी ने कहा कि ऐसा लगा मानो धरती के अंदर धमाका हुआ हो। तो कोई बोला कि ऐसा लगा बहुत तेज स्पीड में ट्रेन गुजरी हो। यानी कई लोगों ने भूकंप के साथ तेज गड़गड़ की आवाज सुनी। कई लोगों ने दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप को लेकर अपने अनुभव साझा किए। एक यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तब ही उन्हें तेज झटके महसूस हुए। उन्होंने बताया, “मैं ट्रेन का वेट कर रहा था। सब वेटिंग रूम से भागने लगे। ऐसा लगा कि ट्रेन गिरी हो ऊपर से या फिर कोई ब्रिज गिरा हो। बहुत तेज आवाज हुई थी एकदम से।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*