Earthquake: कोलकाता समेत देश के कई राज्यों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके

भूकंप के तेज झटके

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज सुबह कोलकाता समेत देश के कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ओडिशा और झारखंड में भी 5.1 तीव्रता के भूकंप का अनुभव हुआ। भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में था, जिससे समुद्र के अंदर भूकंप का प्रभाव पड़ा और जमीनी सतह पर इसका असर कम था। हालांकि, भूकंप के झटकों से लोग भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए।

सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के तेज झटके खासतौर पर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, पारादीप, और झारखंड की राजधानी रांची समेत कई जिलों में महसूस किए गए। ओडिशा के विभिन्न जिलों जैसे संबलपुर, अनुगुल, केंद्रापड़ा और बालेश्वर में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई और इसका केंद्र पुरी से 286 किमी और बरहमपुर से 394 किमी दूर था।

झारखंड में रांची शहर में भी सुबह भूकंप का अनुभव हुआ, लेकिन यहां से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप के बाद आईएमडी (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 19.52 उत्तर और देशांतर 88.55 पूर्वी पर स्थित था।

हालांकि इस भूकंप से कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन इसके झटकों से लोग घबराए हुए हैं। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। फिलहाल, भूकंप के और झटके आने की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने की जरूरत है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*