दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 10 सेकंड तक हिली धरती

दिल्ली-NCR में भूकंप

यूनिक समय, नई दिल्ली। गुरुवार सुबह दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई है। भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में 10 किलोमीटर की गहराई में था।

भूकंप के झटके दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कई अन्य क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। झटकों के बाद कई लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए, हालांकि अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

गौरतलब है कि दिल्ली-NCR भूकंपीय दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां अक्सर हल्के या मध्यम तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जाते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे झटके धरती के भीतर संचित ऊर्जा को धीरे-धीरे बाहर निकालने का काम करते हैं, जिससे भविष्य में बड़े भूकंप के खतरे को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।

प्रशासन और वैज्ञानिक एजेंसियां इस प्रकार की भूकंपीय गतिविधियों पर सतत निगरानी बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें:- Mathura News: गृह क्लेश के चलते दंपति ने फांसी लगा के की आत्महत्या 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*