ED ने फिटजी के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में 10 ठिकानों पर की छापेमारी

ED ने फिटजी के 10 ठिकानों पर की छापेमारी

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिटजी के 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी ने फिटजी के मालिक डीके गोयल के दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है।

फिटजी के सैकड़ों सेंटर बंद होने से 12000 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है और इसके मालिकों ने 12 करोड़ का मुनाफा कमाया है। इससे पहले फरवरी में नोएडा पुलिस ने फिटजी से जुड़े खातों को सीज कर दिया था। गोयल से जुड़े खातों में 11 करोड़ 11 लाख रुपये जब्त किए गए थे।

फिटजी कोचिंग संस्थान बंद होने के मामले में नोएडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की थी। संस्थान के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने फिटजी से जुड़े बैंक खातों को सीज कर दिया था। कई बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया था।

कक्षाएं बंद होने के बाद फिटजी के मालिक दिनेश गोयल और अन्य संचालकों के खिलाफ सेक्टर 58 थाने में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में दिनेश गोयल समेत 8 लोगों पर आपराधिक साजिश और आपराधिक विश्वासघात जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे।

इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मशहूर कोचिंग संस्थान FIITJEE के अचानक बंद होने पर अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए थे.

उन्होंने कहा कि संस्थान ने पहले 5-6 लाख रुपए फीस ली, फिर अचानक कोचिंग सेंटर बंद कर दिया। रातों-रात शिक्षकों ने इस्तीफा दे दिया और छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई। प्रदर्शनकारी अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि अब उसी सेंटर को फ्रेंचाइजी के जरिए फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे अभिभावकों में काफी गुस्सा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*