पटना। नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पटना, दिल्ली और मुंबई में 15 जगहों पर छापेमारी की। इनमें राजद के पूर्व विधायक सैयद अबु दोजाना का फुलवारीशरीफ आवास भी शामिल है। दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रह चुके हैं। वे लालू के काफी करीबी माने जाते हैं। ईडी की टीम सुबह छह बजे दोजाना के घर पहुंची।
ईडी ने 7 मार्च को राबड़ी देवी के घर पर छापा मारा था। उस दिन सीबीआई ने राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। सीबीआई इस मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में लालू यादव और उनकी बेटी मीसा यादव से पूछताछ हो चुकी है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आरोपों की जांच कर रहा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी बेटियों ने गलत तरीके से सरकारी धन प्राप्त किया है। ईडी ने लालू यादव की बेटियों के दिल्ली स्थित घरों पर भी छापेमारी की है। हेमा, रागिनी और चंदा दिल्ली में रहती हैं। ईडी उनके घर पहुंची।
7 मार्च को सीबीआई ने जमीन घोटाले में लालू यादव से दिल्ली में दो दौर की पूछताछ की थी। सीबीआई ने पहले उनसे सुबह 3 घंटे और फिर दोपहर में डेढ़ घंटे तक पूछताछ की। इस बीच उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने केंद्र सरकार को यह कहकर चुनौती दी थी कि अगर उनके पिता पर संकट आया तो वह दिल्ली की कुर्सी हिला देंगी। जमीन लोगों के काम करने के लिए है, ताकि लोगों को रहने के लिए पैसा मिल सके।
सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या लालू प्रसाद यादव और उनके सहयोगियों ने अपने जानने वालों को जमीन देने के बदले में सरकारी नौकरी हासिल की थी। ईडी इस बात की भी जांच कर रहा है कि कहीं जमीन की खरीद के जरिए भ्रष्टाचार के धन को सफेद तो नहीं किया गया।
Leave a Reply