यूनिक समय, बल्देव (मथुरा)। बल्देव पब्लिक स्कूल में विजयदशमी का पर्व रावण के पुतले के दहन के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरूआत निदेशक डॉ. अशोक सिकरवार व प्रधानाचार्य डॉ. अनीता सी.सिकरवार ने भगवान राम,माता सीता व लक्ष्मण के स्वरूपों को माला पहनाकर किया। बालकों ने रामायण पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। फिर विद्यालय प्रांगण में प्रभु श्री राम,माता जानकी व लक्ष्मण की झांकी निकाली गई ।
विद्यालय प्रांगण में रावण दहन किया गया। इस दौरान विद्यालय परिसर में श्री राम और माता सीता के नारों का उद्घोष होता रहा । प्रधानाचार्य डॉ.अनीता सी.सिकरवार ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इससे हमें यह सीख मिलती है कि कितनी भी विषम परिस्थितियों क्यों ना हो हम लोगों को अपना श्रेष्ठ आचरण कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए और कभी भी किसी भी विपत्ति के समय घबराना नहीं चाहिए।
Leave a Reply