मथुरा। प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में पोखरा की खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है। गांवों में गिरते जल स्तर को देखते हुए व भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या के उन्मूलन के लिए योगी सरकार ने यह कदम उठाया गया है। इस योजना में जनपद में भी 14 तालाबों की खुदाई कराई जा रही है।
बल्देव ब्लाक के मनरेगा प्रभारी अब्दुल हमीद ने बताया कि विकासखंड में 60 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से 14 ग्राम पंचायतों में पोखर खुदाई का कार्य चल रहा है। पोखर खुदाई का कार्य पूर्ण होने के बाद इनमें जल भराई का कार्य किया जाएगा। ताकि ब्लाक के भू गर्भ स्तर में वृद्धि हो सके। उन्होंने बताया कि अगर खुदाई का कार्य बरसात आने से पहले पूर्ण हो जाता है, तो इन पोखरों में बरसात का पानी जमा किया जा सकेगा, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिल सकेगा. अगर पोखरें बरसात आने तक नहीं खुद पाती हैं तो मनरेगा के तहत किया गया कार्य व्यर्थ हो जाएगा। इसके लिए पंचायतों के सचिवों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।
Leave a Reply