एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

एकनाथ शिंदे

यूनिक समय ,नई दिल्ली। मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब नई सरकार बनाने की तैयारी चल रही है। इस बीच आज सीएम एकनाथ शिंदे साढ़े दस से 11 बजे तक राजभवन पहुंचे। यहां एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सीएम पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि राज्यपाल ने अगला सीएम चुने जाने तक उन्हें ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त किया है। इस मौके पर एकनाथ शिंदे के साथ अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी वाला महायुति गठबंधन विजयी हुआ है। हालांकि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर अभी भी नाम का फैसला नहीं हुआ है। फिलहाल अगले सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस को प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

फिलहाल, महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर मुंबई से दिल्ली तक हलचल तेज है। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सोमवार को दिल्ली पहुंचे और यहां बैठक हुई। इस बीच बावनकुले ने कहा कि, हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षक आयेंगे तब पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी। अभी हमें बड़ी जीत मिली है और हम सरकार बनाने में कोई जल्दबाजीं नहीं करेंगे, आराम से सब होगा। मुख्यमंत्री कौन होगा यह हमारे सहयोगी दलों के नेता और बीजेपी के नेता मिलकर तय करेंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र के वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आज एकनाथ शिंदे आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इससे पहले सीएम पद का नाम तय और शपथ ग्रहण हो जाना चाहिए, लेकिन अभी तक इसपर स्थिति स्पष्ट नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। विधानसभा की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर गठबंधन को जीत मिली है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन की राय है कि बिना किसी जल्दबाजी के सरकार बनाएंगे और उचित फैसला लिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*