चुनाव प्रचार: राहुल गांधी के पीएम पद के दावे पर मोदी का बड़ा हमला

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दौर में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस के साथ ही पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी पर बेहद तीखा हमला बोला। पीएम पद की दावेदारी वाले बयान को लेकर मोदी ने राहुल पर सीधा अटैक किया और उन्हें ‘बाल्टी वाला दबंग’ बता डाला। बंगारपेट में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस 6 बीमारियों से ग्रसित है और पार्टी जहां जाती है 6 बीमारियों को वायरल कर हर जगह फैला देती है। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी पर भी हमला बोला।
मोदी ने पीएम पद की दावेदारी को राहुल गांधी का अहंकार बताया और पानी के लिए लोगों की लगने वाली लाइन और एक शख्स की दबंगई के उदाहरण के जरिए इस पर कटाक्ष किया। मोदी ने कहा, ‘जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और गांव को पता चलता है कि मंगलवार को तीन बजे पानी का टैंकर आने वाला है, तो गांव के भोले-भाले लोग सुबह से अपनी बाल्टी रख देते हैं। सारे गांव वाले एक कतार में अपनी बाल्टी लगा देते हैं। तीन बजे टैंकर आएगा, इसका इंतजार करते हैं। लोग इतने ईमानदार होते हैं कि अपने घर चले जाते हैं। कोई बाल्टी को नहीं छूता। गांव का जो दबंग और सिरफिरा होता है। कानून और लोकतंत्र और नियमों को नहीं मानता है। वह तीन बजे ठीक पहुंच जाता है। यू यूं छाती करके निकलकर आता है। बाकियों की बाल्टी को दूर करके अपनी बाल्टी रख देता है।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*