लखनऊ से आए फरमान से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप, शहरी क्षेत्र के 1500 बकाएदारों की ऑनलाइन काटी आपूर्ति

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बकाएदारों को किसी भी प्रकार की ढिलाई देने के मूड़ में नहीं है। यदि उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति चाहिए तो विद्युत बिल देना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो अब आपकी विद्युत आपूर्ति ऑनलाइन काट दी जाएगी। इसका असर कान्हा की नगरी में देखने को मिला। लखनऊ से आए फरमान के बाद शहरी क्षेत्र में 1500 बकाएदारों की बिजली ऑनलाइन कटवा दी गई। इनमें से जिन लोगों ने बकाया राशि जमा करायी जा रही है उनकी सप्लाई स्वतः चालू हो जाती है।

लखनऊ से विद्युत अधिकारियों को करीब 1500 उपभोक्ताओं की सूची प्राप्त प्राप्त हुई। इसमें छोटे बकाएदार भी थे। सूची में एकाउंट आईडी नंबर देखकर एसडीओ कैंट गौरव गुप्ता, एसडीओ रमेश सोनी, एसडीओ विकास शर्मा, एसडीओ जयगुरुदेव ऋषभ शर्मा एवं एसडीओ वृंदावन संदीप वार्ष्णेय आदि ने अपने-अपने क्षेत्र के बकाएदारों की बिजली ऑनलाइन काट दी। बिजली कटते ही बकाएदार उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि बकाया राशि जमा न करने पर सप्लाई कटी है।

जिनकी सप्लाई कटी उन पर 500 रुपये से ऊपर से अधिक राशि बकाया थी। एक्सईएन कुंवर शर्मा, एक्सईएन अनिल कुमार, एक्सईएन मनीष गुप्ता को भी प्रगति से अवगत कराया। एसई शहरी सुबोध कुमार शर्मा के अनुसार बकाएदारों से अपील की जा रही है कि वह बकाया राशि जमा करें। बकाया राशि जमा न करने वालों की बिजली कटवाई जा रही है। परेशानी से बचने के लिए उपभोक्ता समय से बिजली का बिल जमा कराएं। इसकी मानीटिरिंग अब लखनऊ में भी हो रही है। इस कार्यवाही से कोई भी बकाएदार उपभोक्ता बच नही सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*