धनतेरस और दीपावली पर 24 घंटे बिजली मिलेगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश

power house

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पावर कॉरपोरेशन ने सभी डिस्कॉम को जारी किए निर्देश
प्रदेश वासियों को दीपावली के मौके पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रकाश पर्व पर धनतेरस और दीपावली पर सभी क्षेत्रों में 24 घंटे कटौती मुक्त बिजली की आपूर्ति की जाएगी। यह जानकारी देते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि अधिकारियों को दीपावली पर निर्बाध बिजली सप्लाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम. देवराज ने बताया कि सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों, मुख्य अभियंताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश के सभी क्षेत्रों में कटौती मुक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्रों में इसे लेकर पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में होने वाले

व्यवधानों (लोकल फॉल्ट) को भी जल्द ठीक कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

कॉरपोरेशन की ओर से इस संबंध में डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी ट्रांसफारमरों का पहले से मेंटीनेंस करा ली जाए। वे कहीं ओवरलोड तो नहीं हैं। डिस्कॉम और जिला स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएं। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की स्थिति में शीघ्र बिजली की आपूर्ति चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में गैंगों की पूर्व में ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*