एलन मस्क ने कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो का गर्ल कहकर उड़ाया मजाक

एलन मस्क ने कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो को कहा गर्ल

यूनिक समय ,नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को 51वां राज्य बनाना चाहते है, जिसको लेकर उनके और कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच ट्रंप के सहयोगी अरबपति एलन मस्क ने कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का गर्ल (लड़की) कहकर मजाक उड़ाया है। एलन मस्क ने कहा, गर्ल अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या कहती हो।

एलन मस्क की यह टिप्पणी कनाडा की संप्रभुता के बारे में ट्रूडो के बयान के जवाब में आई है। सात जनवरी को ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा के अमेरिका का हिस्सा बनने की कोई संभावना नहीं है। बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर कहकर चिढ़ा रहे हैं, क्योंकि ट्रंप ने हाल ही में ट्रूडो के साथ हुई एक बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि अगर कनाडा आक्रामक टैरिफ को संभाल नहीं सकता है, तो उसे अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए।

ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे। सेना के इस्तेमाल पर ट्रंप ने कहा सैन्य बल की जरूरत नहीं, हम कनाडा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे। कनाडा की सुरक्षा पर अमेरिका प्रति वर्ष 200 अरब डॉलर बेवजह खर्च कर रहा है।

इस पर कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि हम ट्रंप की धमकियों से डरने वाले नहीं। ऐसा लगता है कि ट्रंप को यह नहीं पता कि कनाडाई अर्थव्यवस्था व लोग मजबूत हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*