यूनिक समय, मथुरा। इंस्टिट्यूट ऑफ ओरिएंटल फिलास्फी, वृंदावन महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के छठवें दिन आज सड़क सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्सुकतापूर्वक भाग लिया।
एनएसएस प्रभारी हेमेन्द्र कुमार ने छात्रों को बताया कि मनुष्य का जीवन अनमोल है और इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हमें हमेशा यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है।
क्लब की सदस्य मृदुला पाण्डेय ने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चलाने के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है। उन्होंने सड़क पर लगे यातायात चिह्नों का महत्व भी समझाया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
Leave a Reply