पुलवामा में एनकाउंटर में चार आतंकी ढेर, दो एसपीओ भी मार गिराए गए!

नई दिल्ली। पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक चार आतंकी मार गिराए गए हैं। इन 4 आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो SPO भी शामिल हैं। जो गुरुवार शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे।
दोनों एसपीओ की पहचान शबीर अहमद और सलमान अहमद के तौर पर हुई है. दोनों पुलवामा के ही रहने वाले हैं बताए जा रहे हैं।
मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं. सुरक्षा बलों को शुक्रवार सुबह इनपुट मिली की एक रिहायशी इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद कार्रवाई की गई।

सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
पुलवामा के पंजरें में हुई इस मुठभेड़ में सेना की 44 RR, जम्मू और कश्मीर की SOG के संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार. इलाके में इंटरनेट की सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेर लिया था।

बता दें कि सुरक्षाबलों की ओर से कश्मीर घाटी में आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। पिछले साल भी सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था. वहीं, इस बार भी अभी तक ये आंकड़ा 100 के पार जा चुका है।

हिट लिस्ट भी तैयार
सुरक्षाबलों की तरफ से टॉप 10 आतंकियों की ‘हिट लिस्ट’ तैयार की गई है, जिन्हें ढूंढकर मौत के घाट उतारना है। इस लिस्ट में रियाज़ नाइकू, ओसामा और अशरफ मौलवी जैसे आतंकी शामिल हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*