ऊर्जा मंत्री ने सुनी लोगों की समस्यायें, निराकरण का दिया अष्वासन

  • लस्सी व्यापारी के परिजनों को दिया हर संभव मदद का अष्वासन

मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा षनिवार को मथुरा पहुंचे जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर कार्यकर्ताओं के साथ औपचारिक बैठक की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाष्त नहीं होगा। साथ ही उन्होंने जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी के साथ समीक्षा की।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत षर्मा के मथुरा आगमन की सूचना जैसे ही लोगों को लगी तो वे फरियाद लेकर तपती दोपहरी में पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस पहुंच गये। उन्होंने लोगों की एक-एक कर समस्यायें सुनी। समस्यायें सुनने के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा तुरंत निस्तारण के निर्देशित संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके अलावा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के बाद पहली बार जनपद के अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज से सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने एसएसपी से कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जाये। वहीं चैक बाजार में हुई हत्या के मामले में ऊर्जा मंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गहनता से मंथन कर सख्त कार्रवाई के निर्देष दिये। उन्होंने बताया कि चैक बाजार में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात हुई है। जिसमें कई लोगों को पकड़ कर पुलिस जेल भी भेज चुकी है।बाकी बचे अभियुक्तों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करेगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और किसी भी ऐसे व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा।,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*