आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला टेस्ट आज से हैदराबाद में खेला जा रहा है। विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं। निजी कारणों से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था। साथ ही कोच द्रविड़ ने केएल राहुल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। ऐसे में केएस भरत को बतौर विशेषज्ञ विकेटकीपर प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है। ध्रुव जुरेल को डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सत्र भी खत्म हो चुका है। चायकाल तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स एक छोर पर जमे हुए हैं। वह 66 गेंद में पांच चौके की मदद से 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, मार्क वुड दूसरे छोर पर मौजूद हैं। इंग्लैंड ने पहले सत्र में 108 रन बनाए थे और तीन विकेट गंवाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में टीम ने 107 रन बनाए और पांच विकेट गंवाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने अब तक सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन और अक्षर को दो-दो विकेट मिले। बुमराह ने एक विकेट लिया।
193 के स्कोर पर इंग्लैंड को आठवां झटका लगा। जडेजा ने टॉम हार्टले को क्लीन बोल्ड किया। वह 23 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और मार्क वुड क्रीज पर हैं। जडेजा को मिली यह तीसरी सफलता रही। इसके अलावा अश्विन और अक्षर ने दो-दो विकेट लिए हैं। 155 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने भी विकेट का खाता खोलते हुए रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराया। फिलहाल टॉम हार्टले और कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।
137 के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा। अक्षर पटेल ने बेन फोक्स को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। वह चार रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और रेहान अहमद क्रीज पर हैं।
125 के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। वह 60 गेंद में 29 रन बना सके। फिलहाल बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं। 121 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। वह 58 गेंद में 37 रन बना सके। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट क्रीज पर हैं। लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। एक वक्त 12वें ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था, इसके बाद 16वें ओवर में टीम ने तीन रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट हो गया। डकेट 35 रन और ओली पोप एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्राउली 20 रन बना सके। डकेट और क्राउली को अश्विन ने पवेलियन भेजा। वहीं, पोप को जडेजा ने आउट किया। फिलहाल जो रूट 18 रन और जॉनी बेयरस्टो 32 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 48 रन की साझेदारी हो चुकी है।
इंग्लैंड ने 21 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। एक वक्त टीम बिना किसी विकेट के 55 रन पर थी और चार ओवर के अंदर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए। जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप पवेलियन लौट चुके हैं। अश्विन को दो और जडेजा को एक विकेट मिला है। फिलहाल जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।
12वें ओवर में एक वक्त इंग्लैंड का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था। अब 16 ओवर तक इंग्लिश टीम ने 58 रन बनाकर तीन विकेट गंवा दिए हैं। चार ओवर के अंदर पासा पलट गया है। अश्विन और जडेजा की स्पिन जोड़ी कहर बरपा रही है। बेन डकेट (35) और जैक क्राउली (20) को अश्विन ने पवेलियन भेजा। वहीं, ओली पोप को रवींद्र जडेजदा ने आउट किया। फिलहाल जो रूट और जॉनी बेयरस्टो मैदान पर हैं।
भारतीय स्पिनर्स ने पासा पलट दिया है। पिछले 15 मिनट में इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट गंवा दिए हैं। 55 पर एक भी विकेट नहीं गिरा था और अब 58 पर दो विकेट हैं। फिलहाल जो रूट और जैक क्राउली क्रीज पर हैं। रवींद्र जडेजा ने उपकप्तान ओली पोप को रोहित के हाथों कैच कराया। वह एक रन बना सके। इससे पहले अश्विन ने बेन डकेट को पवेलियन भेजा था।
इंग्लैंड को 12वें ओवर में 55 के स्कोर पर पहला झटका लगा। अश्विन ने बेन डकेट को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 39 गेंद में सात चौके की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जैक क्राउली और उपकप्तान ओली पोप क्रीज पर हैं। इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई है। दोनों ने 11 ओवर में 53 रन जोड़ लिए हैं। बेन डकेट 36 गेंद में 34 रन और क्राउली 31 गेंद में 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसी को देखते हुए कप्तान रोहित ने दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए हैं। एक छोर से रवींद्र जडेजा और दूसरे छोर से अश्विन गेंदबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट ने टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई है। दोनों ने चार ओवर में 25 रन बना लिए हैं। सिराज और बुमराह अभी तक साधारण दिखे हैं। इंग्लैंड के ओपनर्स जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर हैं। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में गेंदबाजी की।
Leave a Reply