यूनिक समय ,मथुरा। मथुरा जिले में लगातार बढ़ रही ठंड में खांसी-जुकाम और बुखार के साथ ही अब लोगो को नेत्र सम्बन्धी समस्या का भी सामना करना पद रहा है। आंखों में एलर्जी की शिकायत लेकर प्रतिदिन मरीज अस्पताल आ रहे हैं। लोगो में आंखों में लालपन, पानी आने के साथ ही नजर धुंधली होने जैसी नेत्र सम्बन्धी समस्या सामने आ रही है।
मथुरा जिला अस्पताल स्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में इस तरह के प्रतिदिन 40 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि सर्दी से बचने के लिए लोग अंगीठी और हीटर का सहारा ले रहे हैं। इससे उठने वाला धुंआ लोगों की आंखों के पानी को सूखा रहा है, जिससे नमी कम हो रही है। इससे आंखों में ड्राइनेस की समस्या बन रही है। ऐसे में आंखों में सूजन और एलर्जी की समस्या हो जाती है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ धीरेंद्र कुमार के अनुसार इससे बचने के लिए अंगीठी और हीटर के बिल्कुल पास जाकर न बैठें। आंखों में सूजन होने पर सूती कपड़े से सिकाई करें। कई बार लोग इस तरह की समस्या होने पर बिना चिकित्सक के परामर्श के दवा या आई ड्रॉप ले लेते हैं। बिना चिकित्सक की सलाह के इससे बचने की जरूरत है। सर्दी के मौसम में ठंड तासीर वाली चीजों व एलर्जी से बचाव कर लिया जाए तो आंखों की अनेक बीमारियों से बचा जा सकता है।
Leave a Reply