नई दिल्ली। नकली नोटों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर बार पकड़ी जाने वाली नोटों की बड़ी खेप कई सवाल खड़ी करती है. 10 जून को एक बार फिर पुणे में करीब 10 करोड़ रुपये के नकली नोट पकड़े गए हैं. पकड़े गए नोट 2000 और 500 रुपये के नोट की शक्ल में हैं। नोटों संग आर्मी का एक जवान भी पकड़ा गया है.
पश्चिम बंगाल का मालदा नकली नोट की बड़ी मंडी कहा जाता है. बीते दो साल में मालदा से लगे बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ 100 करोड़ से ज़्यादा के नकली नोट जब्त कर चुकी है. सूत्रों की मानें तो मालदा का एक गांव बॉर्डर से सटा हुआ है. इसी गांव में नकली नोट की खेप को उतारा और रखा जाता है।
मालदा में ऐसे पहुंचते हैं नकली नोट
सूत्रों की मानें तो बांग्लादेश बॉर्डर से सटा एक गांव है. इस गांव में बीएसएफ दिन में एक बार ही गश्त करने आती है. जैसे ही तस्करों को यह पता चलता है कि बीएसएफ गश्त कर जा चुकी है तो वो बॉर्डर के उस पार से नोटों के बंडल फेंकना शुरु कर देते हैं. ये बंडल 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक के होते हैं. गांव के छोटे-छोटे बच्चे (कुली) उन बंडल को उठाकर गांव में संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा देते हैं।
बच्चों का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है कि पकड़े जाने पर उनके खिलाफ जुवैनाइल एक्ट के तहत कम से कम सजा होगी. गांव से यह बंडल फरक्का पहुंचा दिए जाते हैं. यहां रेलवे स्टेशन पास होने के चलते दिल्ली, दक्षिण भारत, बिहार और उत्तरप्रदेश में ये नोट आसानी से खप जाते हैं. मालदा से गंगा पार कर झारखंड भी पहुंचा जा सकता है। एनआईए भी अपनी एक जांच में यह कह चुकी है कि देश में नकली नोट मालदा के रास्ते आ रहे हैं।
बीएसएफ ने जनवरी में किया था यह खुलासा
नकली नोटों के बारे में बीएसएफ ने जनवरी 2020 में खुलासा करते हुए बताया था कि बांग्लादेश बॉर्डर पर लगातार उसकी चौकसी रहती है. यही वजह है कि मौका लगते ही वो नकली नोटों के तस्करों को दबोचती है. इसी के चलते बीएसएफ ने 2018 में करीब 53 करोड़ के नकली नोट पकड़े थे. वहीं 2019 में 51 करोड़ के नोट जब्त किए थे. जनवरी में ही यह रिपोर्ट तैयार किए जाते वक्त 3 करोड़ से ज़्यादा के नोट पकड़े जा चुके थे।
मालदा में 1000 रुपये में बिकता है दो हजार रुपये का नोट
देश में 8 नवंबर को नोटबंदी का फैसला लागू होने के बाद 500 और 2000 रुपये के नए नोट बाजार में आ गए. उस वक्त यह कारोबार ज़रूर कुछ महीने बंद रहा था. लेकिन फिर दोबारा नए नोट के साथ शुरु हो गया. सूत्रों की मानें तो नकली नोटों के बाज़ार मालदा में 100 रुपये के नोट की डिमांड कम है. लेकिन ऐसा नहीं है कि मिलेगा नहीं. 100 रुपये का नोट यहां 45 रुपये में, 2 हज़ार का एक हज़ार और 500 का नोट 200 रुपये में मिलता है।
Leave a Reply