नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस फैलने की शुरूआत हुई थी। फिलहाल तो इस शहर में लॉकडाउन खत्म कर दिया गया और लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है, लेकिन इसी बीच ग्वांगझोउ शहर में 7 कोराना पॉजिटिव मरीज मिले है।
इनमें से 5 नाइजीरिया ( Nigeria ) के रहने वाले हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने एक रेस्तरां में खाना खाया था। अब वहां के ऑफिशियल्स इस मामले की जांच कर रहे हैं। जिसके बाद पूरे इलाके में यह डर तेजी से फैल रहा है कि कहीं कोरोना फिर से चीन को दोबारा न जकड़ ले।
नाइजीरिया के ये लोग ग्वांगझोउ के एक रेस्तरां ( Restaurant ) में कई बार खाना खाने गए। ग्वांगझोउ हेल्थ कमीशन ने कहा है कि रेस्तरां के मालिक और उसकी बेटी के साथ एक और बच्चे को कोरोना का संक्रमण हो गया है। ग्वांगझोउ में कोरोना के कुल 466 मामले सामने आए थे।
जिन पर काबू पा लिया गया था, लेकिन 7 लोगों के संक्रमित होने से फिर से वहां कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्वांगझोउ में 28 मार्च से 30 मार्च के बीच 5 नाइजीरियाई ( Nigerian ) लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्हें क्वारंटाइन किया गया था।
इसके बाद एक रेस्तरां में उनके खाना खाने के बाद फिर संक्रमण का मामला सामने आने से आधिकारियों के होश उड़े हुए है। यह मामला सामने आने के बाद रेस्तरां के मालिक, उसकी बेटी और बाकी लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। जिनमें नाइजीरियाई लोगों के साथ रेस्तरां मालिक की बेटी की 3 साल की एक दोस्त भी शामिल है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह ठीक होने पर दोबारा भी हो सकता है, लेकिन चीन में लोग होटलों और रेस्तरां में जाने लगे हैं। वुहान और बीजिंग में लोग होटलों में खाना खाते देखे जा रहे थे। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले के सामने आने के बाद अब पूरे इलाके में पहले से ज्यादा सख्ती बरती जाएगी।
Leave a Reply