हरियाणा : पंजाब के आठ हजार से ज्यादा किसानों ने रोहतक में डाला डेरा, दिल्ली कूच की तैयारी

पंजाब

देर रात तक किसानों का जत्था मंडी में पहुंचता रहा। शेड के नीचे रात गुजारी गई। रात करीब 10 बजे तक 150 से ज्यादा बसें, 40 ट्रक, 20 पिकअप समेत अन्य वाहनों का काफिला अनाज मंडी पहुंचा।

पंजाब के किसानों ने दिल्ली कूच का रुख कर लिया है। इसी कड़ी में बुधवार रात हजारों की संख्या में किसान रोहतक नई अनाज मंडी परिसर पहुंचे। मंडी में रात करीब 10 बजे तक 150 से ज्यादा बसें, 40 ट्रक, 20 पिकअप व अन्य वाहनों में सवार होकर पहुंचे किसानों ने रात का डेरा मंडी परिसर में ही डाला। यहां रात के खाने की व्यवस्था भी खुद साथ लाए सामान से बनाई। किसान सभा ने उनका सहयोग किया।

बुधवार शाम को ही पंजाब से किसानों के जत्थे अनाज मंडी पहुंचना शुरू हो गए। रात 10 बजे तक करीब 8 हजार से ज्यादा किसान पहुंच चुके थे। इन किसानों की मानें तो करीब 30 हजार से ज्यादा किसान दिल्ली जाएंगे। रात यहां बिताकर अलसुबह करीब 3 बजे दिल्ली की ओर रवानगी लेंगे।

किसानों इस इतने बड़े काफिले को देखकर प्रशासन ही नहीं, खुफिया विभाग भी चिंतित है। फिलहाल मंडी में शेड के नीचे किसानों ने अपना डेरा डाला हुआ है। मंडी के अलावा सांपला व टिटौली में भी बड़ी संख्या में पंजाब के किसान पहुंच चुके हैं।

पंजाब से पहुंचे किसान प्रभजोत, अमनदीप, मंदीप, सतबीर समेत अन्य का कहना है कि वह किसान मजदूर महापंचायत में जरूर पहुंचेंगे। उसमें सभी किसान अपनी मांगों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे, ताकि मांगों पर सरकार सहमति बना सकें। वह सरकार से भीख नहीं मांग रहे हैं, वह अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। पीछे से अन्य जिलों से भी जत्थे दिल्ली जाने के लिए चले हुए हैं, जोकि रोहतक मंडी में ही ठहरेंगे और दिल्ली के लिए पहुंचेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*