
यूनिक समय, मथुरा। कृषि बिलों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको अभियान के तहत जिले की पुलिस सतर्क नजर आई। मुख्य स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी की पैनी नजर रही। राया प्रतिनधि मनोज वाष्र्णेय के अनुसार रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही पुलिस फोर्स ने डेरा डाल दिया था। आंदोलनकारी तिरंगा दिखाकर वापस लौट गए।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बुद्धा सिंह प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ता रेल रोको आंदोलन को लेकर विकास खण्ड राया पर एकत्रित हुए। सभी कार्यकर्ता टे्रन रोकने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को ट्रैक पर जमा होते देख अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) श्रीशचंद्र, महावन सर्किल की एसडीएम दीक्षा जैन, एएसपी/क्षेत्राधिकारी आरती सिंह तथा राया प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह हरकत में आ गए। वह फोर्स लेकर आंदोलनकारी किसानों के पास पहुंच गए।ं
समझा बुझाकर रेलवे स्टेशन पर ले आये। कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन परिसर में ही बैठ गए। नारे बाजी करने लगे। लॉक डाउन के दौरान सवारी गाड़ी बन्द रहने के कारण राया से निकल रही मालगाड़ी को तिरंगा दिखा कर कार्यकर्ता वापस चले गए। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह परिहार, महासचिव देवेंद्र सिंह रघुवंशी, संगठन मंत्री धीरी सिंह, गजेंद्र गवार, सोनवीर सिंह, रामवीर सिंह तथा दर्याब सिंह आदि मौजूद थे।मथुरा रेलवे स्टेशन एवं आसपास से गुजरने वाली ट्रेन नंबर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। स्टेशन के बाहर आने जाने वाली सभी यात्री एवं गाड़ियों को चेक किया गया।
किसान आंदोलन के चलते हुए स्टेशन प्रबंधक जेपी मीणा ने बताया कि 4 घंटे रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। इस कारण रेलवे स्टेशनों पर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Leave a Reply