
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत से संभावित हमले की आशंका ने पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसी डर के चलते पाकिस्तान सरकार ने देश के दो प्रमुख शहरों — इस्लामाबाद और लाहौर — को अस्थायी रूप से नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया है। यह कदम सुरक्षा कारणों के चलते उठाया गया है, जिसमें सभी प्रकार के विमानों की आवाजाही पर 2 मई तक रोक लगा दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने “नोटम” (Notice to Airmen) जारी कर इन दोनों शहरों के ऊपर हवाई क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया है। इस बीच, पाकिस्तानी सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उन्हें खुफिया रिपोर्ट मिली है, जिसके अनुसार भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर कोई सैन्य कार्रवाई कर सकता है।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें हुई नागरिकों की हत्या के बाद भारत में गुस्सा है। इस हमले की जिम्मेदारी जिस संगठन पर मढ़ी जा रही है, उसके संबंध पाकिस्तान से बताए जा रहे हैं। इसी पृष्ठभूमि में पाकिस्तान को यह आशंका सता रही है कि भारत उसकी धरती पर सर्जिकल स्ट्राइक या हवाई हमला कर सकता है। जिसके कारण इस्लामाबाद और लाहौर को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सेना और रक्षा अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी, जिसमें उन्हें किसी भी आवश्यक कार्रवाई की खुली छूट दी गई है। भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पर लगातार की जा रही जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को सतर्क कर दिया है।
इस सुरक्षा संकट के बीच पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहानुभूति और समर्थन की अपील भी कर रहा है, यह कहते हुए कि वह खुद भी लंबे समय से आतंकवाद का शिकार रहा है और हिंसा की निंदा करता आया है।
Leave a Reply