आपको बता दें की ये पूरा मामला हरियाणा के झज्झर का है जहाँ पर एक महिला पुलिसकर्मी अम्बेडकर चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रही थी और तभी एक टू व्हीलर से जाते हुए शख्स को उन्होंने पकड़ लिया. ये टू व्हीलर पर पकड़ा गया शख्स और कोई नही बल्कि उनका पति था.
उनके पति को देखने के बाद में उन्होंने पूछा कि आपका हेलमेट कहाँ है? इस पर पति ने कहा कि उनके पास तो वो नहीं है. इस पर पत्नी ने अपने पति को गुलाब का फूल और चॉकलेट दिया और इसके बाद पति को सलाह भी दी कि वो ट्राफिक के नियमो का पालन करे क्योंकि ये जो भी नियम होते है वो सब के सब हम लोगो की सुरक्षा के लिए होते है और कही न कही इनका पालन करना बेहद ही जरूरी है.
खैर जो भी है अगर आप इसी तरह के पति और पत्नी हर जगह पर हो जो देश की सेवा में तत्पर दिखे तो फिर तो कहने ही क्या? ऐसे कई मामले देखने में आते रहे है जहाँ पर ट्राफिक पुलिस इस तरह की अनूठी पहल करती हुई नजर आती है जिससे कि लोगो की सुरक्षा की जा सके.
Leave a Reply