नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 12 के मेट्रो अस्पताल में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई। ये अस्पताल नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित है। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। अस्पताल के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे हैं. जिन्हें जल्द से जल्द निकालने की कोशिशें जारी हैं. आग किस वजह से लगी है कि अभी इसका पता नहीं लग पाया है। अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण है कि लोग खिड़कियों के कांच तोड़कर रस्सी बाहर लटकाकर बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। अस्पताल में करीब 20 से अधिक लोग फंसे हुए हैं, जिनमें इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीज भी शामिल हैं। आपको बता दें कि मेट्रो अस्पताल शहर के बड़े अस्पतालों में शुमार है। नोएडा मेट्रो हॉस्पिटल में 317 बेड हैं और इसके दो यूनिट हैं। 110 बेड हार्ट इंस्टिट्यूट के 207 बेड मेट्रो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के हैं. इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी।
Leave a Reply