
यूनिक समय, नई दिल्ली। गुरुग्राम के बसई चौक स्थित झुग्गियों में शनिवार सुबह लगभग 6 बजे भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग जल्दी फैल गई और देखते ही देखते 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। हालांकि, झुग्गियों में रहने वाले लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही सेक्टर 37 फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग की भीषणता को देखते हुए भीम नगर और उद्योग विहार फायर स्टेशन से भी अतिरिक्त दमकल वाहन बुलाए गए। करीब ढाई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद सुबह लगभग 8:45 बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस ऑपरेशन में 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियां शामिल थीं।
इस हादसे में 100 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Leave a Reply