यूनिक समय, मथुरा। पंजाब में किसानों द्वारा किए जा रहे अंदोलन और रेलवे ट्रैक पर धरना दिए जाने से पांच ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसके चलते जहां रेलवे को आर्थिक हानि हो रही है वहीं पंजाब को आने जाने वाले यात्रियो ं को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
मथुरा जंक्शन पर इस संबंध में जानकारी करने पर पता लगा कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण अप लाइन पर चलने वाली छत्तीस गढ़ एक्सप्रेस, पाताल कोट व होशियारपुर आगरा कैंट तथा डाउन लाइन पर चलने वाल इदौर -अमृतसर और गोल्डन टेंपल का संचालन बंद रहा। रिजर्वेशन काउंटर आदि से जानकारी करने बताया गया कि 117 पैसिंजरों की टिकट वापस की गई, जिससे 78520 रुपये रेलवे को वापस करने पड़े। इसके साथ ही 50 यात्रियों को अपना रिर्जवेशन कैंसिल कराना पड़ा।
Leave a Reply