बहराइच राइस मिल में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत, तीन की हालत गंभीर

बहराइच राइस मिल में पांच मजदूरों की मौत

यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दुखद घटना घटी है, जहां एक राइस मिल में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल, उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया।

बहराइच पुलिस ने समाचार एजेंसी को बताया कि आज शुक्रवार को यहां एक राइस मिल में ड्रायर से निकल रहे धुएं में सांस लेने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड समेत राहत और बचाव दल को भेजा गया। फिलहाल, स्थिति पर काबू पा लिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि धुएं में सांस लेने से बेहोश हुए तीन अन्य मजदूरों को जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है। जबकि, पांच को मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के कारणों की आगे की जांच शुरू कर दी है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।

मृतकों की पहचान गफ्फार अली (40), बबलू (28), रजनेश कुमार (35) निवासी गड़वाना सौर्या, कन्नौज, जहूर (50) निवासी सिरसिया, श्रावस्ती और बिट्टू शाह (30) निवासी बिहारीगंज मधेपुरा, बिहार के रूप में हुई है। इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही डीएम मोनिका रानी, ​​एसपी रामनयन सिंह, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा समेत आला अधिकारी इमरजेंसी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*