उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाढ़ का पानी घुसा, उत्तरकाशी में पहाड़ गिरे, घग्गर बांध टूटा

Mahakal temple

यूनिक समय, भोपाल। देश के ज्यादातर राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में भी पानी भर गया। उधर, उत्तराखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में भी भारी बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। उज्जैन में गंभीर नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। गंभीर बांध के गेट-3 को 50 सेंटीमीटर खोलकर पानी निकाला जा रहा है। महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में बारिश का पानी भर गया।

मध्य प्रदेश-सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार बंगाल की खाड़ी, नॉर्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव हैं। इसी के असर से मप्र में बारिश हो रही है। उज्जैन में नर्सरी से 12 वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

उत्तराखंड-उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश की वजह से यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड में कई गाड़ियां दब गई। उत्तराखंड-मौसम विभाग ने आजकल में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौडी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। हरियाणा-सिरसा जिले में मल्लेवाला के पास घग्गर नदी का मुख्य बांध टूटने का मामला सामने आया है। हालांकि स्थानीय किसान गांव की मुख्य सड़क पर मिट्‌टी डालकर उसे रोकने में लगे हैं। सिरसा में ओटू हैड पर 22 जुलाई को 44700 क्यूसेक पानी दर्ज किया गया है।

हरियाणा-मौसम विभाग ने हरियाणा के कालका, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला, अंबाला, बराडा में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।राजस्थान-जोधपुर में 21 जुलाई की देर रात हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई। यहां बाइक सहित एक आदमी बह गया। जीरा मंडी में पानी भरने से 50 लाख का नुकसान हो गया। जम्मू-कश्मीर- श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) पर रामबन और बनिहाल के बीच लैंडस्लाइड्स के चलते ट्रैफिक रोकना पड़ा है। उधर दूसरी तरफ मथुरा में यमुना उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा लगातार बना हुआ हैं

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*