
यूनिक समय, मथुरा। थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर तड़के हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। यह हादसा नोएडा से आगरा की तरफ रही मैक्स पिकअप के धुंध में डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलटने के कारण हुआ बताते हैं। इस कारण पीछे से आ रही तीन स्लीपर बस एक दूसरे से टकराती चली गईं। एक बस के हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। लोग जान बचाने के लिए गाड़ियों से निकल कर किनारे खड़े हो गए।
जानकारी के अनुसार यमुना एक्सप्रेस वे पर तड़के नोएडा से आगरा की ओर अमरूद लेकर जा रही मैक्स पिकअप थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 135 के समीप कोहरे की धुंध में डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। उसमें भरे अमरूद भी सड़क पर बिखर गए। उसके पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक-दूसरे से टकराती चली गईं। इस कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी शिनाख्त पिकअप चालक रहीम निवासी सवाई माधोपुर के रुप की गई।
कोहरे की धुंध में वाहनों के टकराने पर यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। लोग किसी तरह से बाहर निकल कर किनारे आकर खड़े हो गए। सूचना पर पीआरवी, टोल चौकी एवं बलदेव पुलिस के अलावा एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस की मदद से घायलों को हॉस्पीटल भेज दिया। सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाया गया। टोल चौकी इंचार्ज प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों के बारे में जानकारी की जा रही है।
दूसरी ओर राया थाना क्षेत्र अंतर्गत माइलस्टोन 109 के समीप दो कैंटर आपस में टकरा गए। पीछे से आ रही कई कार भी टकरा गईं। सूचना पर पुलिस मौके पहुंच गई।
थाना प्रभारी राया शिव प्रताप सिंह ने बताया कैंटर चालक समेत दो लोग घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए भेज दिया है। सुरीर क्षेत्र में हुई भिड़ंत में दो व्यक्ति घायल हो गए । उन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है।
Leave a Reply