दिल्ली—एनसीआर में कोहरे का कहर, जीरो विजिबिलिटी की वजह से फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं हुई प्रभावित

देश की राजधानी नई दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार (2 फरवरी) को घना कोहरा छाया रहा. इसके अलावा NCR में भी कमोबेश ऐसी ही हालत रही. समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जीरो विजिबिलिटी की वजह से यात्रियों की आवागमन में भी परेशानी हुई. जीरो विजिबिलिटी की वजह से कई ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं प्रभावित हुईं. इसका असर ये हुआ कि एयरपोर्ट पर आज सुबह 6 बजे से जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आज सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा देखा गया. वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी दिल्ली की सड़कों से जुड़े कई फोटो शेयर किए गए, जिसमें घना कोहरा दिखाई दे रहा है. मौसम विज्ञान विभाग की माने तो हरियाणा, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में भी घना कोहरा देखा गया, जबकि पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखने को मिला.

गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं मौसम विभाग ने कहा कि कोहरे का घनत्व कम हो जाएगा और 4 और 5 फरवरी के बाद मौसम में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिलेगा. एक दिन पहले ही दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हुई. इसकी वजह से बीते दो महीने दिसंबर और जनवरी का भी सूखा खत्म हो गया.

इस पर मौसम विभाग ने जानकारी दी कि उसे फरवरी में 122 फीसदी से अधिक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में गुरुवार को हल्की बारिश हुई, जिसमें राजस्थान मुख्य रूप से शामिल था. मौसम कार्यालय ने 3-4 फरवरी को जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की प्रबल संभावना है.

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*