
यूनिक समय, मथुरा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत आयोजित अन्न महोत्सव जिले की 827 सस्ते गल्ले की दुकानों पर मनाया गया। जिले के नोडल अधिकारी/ राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के मुख्य कार्यपालक अधिकार मयूर माहेश्वरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत बाजना में अन्न का वितरण किया गया। नौहझील में किया गया।
चंदनवन में आयोजित कार्यक्रम में महापौर डॉ.मुकेश आर्यबन्धु, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर एवं एडीएम सतीश त्रिपाठी ने लाभार्थियों को बैग में खाद्यान्न का वितरण कराया। सीडीओ डॉ. नितिन गौड़ ने आभार जताया। जिला पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले मे कुल 4.64 कार्डधारक परिवारो के 18 लाख 97 हजार यूनिट को 8843.165 . मैट्रिक टन प्रतिमाह खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करते हुए जिले की सभी कोटे की दुकानों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का भाषण सुनाया गया।
जिले में कोटे की दुकानों को आकर्षक ढंग से बैनर, पोस्टर, गुब्बारा आदि से सजाया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्ति निरीक्षण मांट मोहन उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर एसडीएम मांट राम दत्त राम आदि उपस्थित थे। विधायक गोवर्धन ठाकुर कारिन्दा सिंह ने ग्राम पंचायम अड़ींग एवं अन्यौर में नि:शुल्क राशन वितरण किया। निगम के वार्ड नंबर 11 अंतर्गत आने वाले कांशीराम शहरी गरीबी आवास योजना में बैग मे अन्न वितरण कार्यक्रम किया। चौबिया पाड़ा में आयोजित हुए अन्न महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों को नजरादांज किया। बाहर से आये लोगों ने मंच पर कब्जा कर लिया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी व महानगर संयोजक मनीष चतुर्वेदी कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। आरोप लगाया कि सरकार की मंशा के विपरीत महिलाओं को घंटों बैठा कर फोटो खिंचा कर राशन वापस ले लिया गया।
Leave a Reply