भारत में खाद्य मुद्रास्फीति केवल 4.79% है, लेबनान में चरम पर महंगाई

नई दिल्ली। दुनियाभर में खाद्य पद्वार्थों की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस बीच भारत ने खाद्य मुद्रास्फीति को बहुत अच्छी तरह से मैनेज किया है। खाद्य और कृषि संगठन ने फूड इंफ्लेशन इंडेक्स प्राइस लिस्ट के मुताबिक भारत में इस समय खाद्य मुद्रास्फीति केवल 4.79% है। खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार इस समय सबसे महंगाई लेबनान में हैं।

अगर बात करें उन देशों की जहां फूड मुद्रास्फीति सबसे कम है, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम लाइबेरिया का है, जहां फूड इंफ्लेशन माइनस 2.47 प्रतिशत है। इसके बात हांगकाग और सऊदी अरब का नाम आता है, जहां खाद्य मुद्रास्फीति क्रमश: 1.6 और 2.3 फीसदी है।

वहीं, अगर सबसे से अधिक फूड इंफ्लेशन वाले देशों की बात करें, तो इसमें लेबनान का नाम सबसे ऊपर है, जहां फूड इंफ्लेशन दर 352 % है। इसके बाद वेनेजुएला और अर्जेटीना का नंबर आता है। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान सबसे ज्यादा खाद्य मुद्रास्फीति वालों के फेहरिस्त में छठे स्थान पर है। देश में इस समय 48 प्रतिशत फूड इंफ्लेशन है।

इस बीच प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और प्रोफेसर शमिका रवि ने कहा है कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में भारत ने खाद्य मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए दुनिया में खाद्य मुद्रास्फीति की एक सूची भी शेयर की है। इसमें शमिका ने वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स के ट्विटर पेज पर प्रकाशित 33 देशों में खाद्य मुद्रास्फीति की दरों की सूची को रीट्वीट किया है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*