यूनिक समय, मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन मे टीमों नें कई इलाकों में छापे मारे। टीमों ने शहर के राधा नगर में शर्मा मेडिकल स्टोर से मल्टी विटामिन टैबलेट, सौंख रोड स्थित नवीन मेडिकल स्टोर से मल्टीग्रिक सीरप, माधवपुरी से श्वेता मेडिकल स्टोर एवं अदिति मेडिकल स्टोर से डाइजीन सीरप तथा पुराने आईटीओ चौराहा स्थित भोले बाबा मेडिकल स्टोर से मल्टीविटामिन सीरप का नमूना लिया।
टीम ने आर्य समाज रोड रेल फाटक पर दूध विक्रेताओं के दूध दो नमूने लिए। फिर कृष्णापुरी तिराहा एवं भरतपुर गेट से दूध का एक-एक नमूना लिया गया। टीम ने कोसीकलां में तरुण बृजवासी डेरी के यहां से मूल पैक मदर डेयरी ब्रांड का दूध का नमूना लिया। डी ओ डॉ. गौरी शंकर का कहना है कि टीम अब लगातार जनपद में छापा मार कार्य वाही करती रहेगी । टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र रावत, देवराज सिंह, गजराज सिंह, नंदकिशोर, सोमनाथ तथा मुकेश कुमार शामिल थे।
Leave a Reply