यूनिक समय, मथुरा। होली पर्व पर बरसाना में होने वाले रंगोत्सव 2021 विश्व प्रसिद्ध लठमार होली को देखने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ मिले, इसलिए खाद्य टीम ने छापे मारे। छापे की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया।
टीम ने कई दुकानों से पेड़ा , पनीर, दही तथा खोआ का नमूने लिये। बताया गया कि जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश पर चैकिंग कार्यवाही शुरू की गई। यह कार्यवाही पूरे माह चलेगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरी शंकर ने सभी खाद्य विक्रेताओं से अपील है कि वह पॉलीथिन का प्रयोग ना करें तथा अपने खाद्य सामग्री का एक्सपायरी डेट जांच कर ही बिक्री करें। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह देवराज सिंह शैलेंद्र रावत तथा सोमनाथ शामिल थे।
Leave a Reply