संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) क्षेत्र में आए श्रद्धालु भक्ति, श्रद्धा और आस्था के संगम में हिलोरे खाते नजर आये। वजह थी कि राधाकृष्ण कुंभ मेला क्षेत्र में भ्रमण करने जो निकले थे। फिर क्या ठाकुरजी को अपने बीच पाकर श्रद्धालु का मन मचल उठा। उनके हाथ पैर फड़क उठे।
अखाड़ों की ओर से निकाली गई राधाकृष्ण स्वरुपों की झांकी (शोभायात्रा) के दर्शन करने के लिए हर कोई लालयित हो उठा। महिलाएं ठाकुरजी के सामने थिरक उठी। इस्कॉन मंदिर के कृष्ण भक्तों ने श्री प्रभुपाद महाराज जी की शोभायात्रा निकाली। इसमें सात समुंदर पार से आई विदेशी कृष्ण महिलाएं नृत्य करने लगी।
उनकी कृष्ण भक्ति को देखकर हर कोई अचंभित रह गया। विदेशी महिला कृष्ण भक्तों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
Leave a Reply