
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बीजिंग में चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को नई गति देने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में चीन की अध्यक्षता के लिए भारत के समर्थन को दोहराया।
सोमवार को हुई इस मुलाकात के बारे में एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कजान में हुई पिछली बैठक के बाद से भारत-चीन संबंधों में सुधार की दिशा में कदम बढ़े हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस दौरे के दौरान हुई चर्चाएं भी इसी रुख को मजबूत करेंगी।
जयशंकर ने चीन की SCO अध्यक्षता को सफल बनाने के लिए भारत के समर्थन की बात कही और आपसी संवाद को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
सिंगापुर यात्रा पूरी करने के बाद जयशंकर चीन पहुंचे हैं। यह उनकी बीते पांच वर्षों में पहली चीन यात्रा है। वे बीजिंग में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से भी मुलाकात करने वाले हैं। इससे पहले दोनों की बातचीत फरवरी में जोहान्सबर्ग में G20 सम्मेलन के दौरान हुई थी।
जयशंकर मंगलवार को तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद (CFM) की बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की है कि वे इस दौरान विभिन्न देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ताएं भी करेंगे।
यह यात्रा भारत और चीन के बीच 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प के बाद का एक अहम राजनीतिक संवाद मानी जा रही है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी जून में SCO बैठकों के सिलसिले में चीन जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, सभी ट्रेन डिब्बों और इंजनों में लगेंगे CCTV कैमरे
Leave a Reply