BJP के पूर्व अध्यक्ष का निधन, दिवाली पर में छाया मातम, जानिए वजह

फिरोजपुर: हाल ही में दिवाली के मौके पर एक दुःखभरी खबर सामने आई है. जी दरअसल भारतीय जनता पार्टी पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल शर्मा का आज (रविवार) सुबह देहांत हो गया. जी हाँ, खबरों के अनुसार वह सुबह की सैर पर गए थे इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.

आपको बता दें कि कमल शर्मा दिवाली के मौके पर अपने घर फिरोजपुर आए हुए थे और ऐसा भी बताया गया है कि कमल शर्मा को पहले भी हार्ट अटैक आ चुका है. मिली खबर के अनुसार, ”रविवार सुबह 7:30 के करीब सैर करते समय हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई.” वहीं कमल शर्मा के निधन की खबर सुनते ही पूरे फिरोज़पुर में मातम का माहौल है और सभी इस बात से हैरान परेशान नजर आ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ” कल यानी सोमवार सुबह 11 बजे फ़िरोजपुर शहर के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.”

भारतीय जनता पार्टी पंजाब के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल शर्मा ने अपने मरने के एक घंटा पहले ही देशावासियों को दीवाली की बधाई दी थी. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में कमल शर्मा बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और कमल शर्मा के बाद राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक को पंजाब प्रदेश बीजेपी की कमान सौंपी गई थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*