हाथरस। धमकी भरे लैटर ने हाथरस में सनसनी फैला दी है। यह लैटर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के नाम भेजा गया है। लैटर में 22 करोड़ रुपये ना देने पर परिवार के किसी बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई है।सादाबाद क्षेत्र के विधायक व पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र में कई मोबाइल फोन नंबर लिखे हुए हैं। पत्र में इन फोन नंबरों पर संपर्क करने के लिए कहा गया है।
कोतवाली हाथरस गेट में श्री उपाध्याय के निजी सचिव रानू पंडित ने तहरीर दी है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और पुलिस इसकी गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।
गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के लेबर कॉलोनी स्थित निवास पर 15 मई को डाक सेवा की स्पीड पोस्ट से एक पत्र आया बताते हैं। इस पत्र पर भेजने वाले का नाम केके पाठक निवासी जामुन वाली गली, नंबर 2, एचएन-1 सासनी (यूपी) लिखा है। पत्र में लिखा हुआ है कि उपाध्याय जी मैं और मेरे आदमी किसी भी वक्त आपके घर-परिवार में से बच्चे का अपहरण करेंगे। मुझे 22 करोड़ रुपए खाते में डाल दो या इन नंबर पर संपर्क कर किसी भी आदमी या औरत को दे दें, आपका इंतजार है। श्री 420 नं. सुनील। यह पत्र हिंदी की कॉपी के पन्ने पर लिखा है। जोकि हस्तलिखित है। पत्र में 13 मोबाइल नंबर लिखे हैं। टूटी-फूटी भाषा में आए इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है। थाना पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम से भी इस मामले में जांच करने के लिए कहा गया है।
Leave a Reply