पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान का बड़ा ऐलान, 6 जुलाई से करेंगे आंदोलन

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान

यूनिक समय, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने जेल से एक बार फिर सरकार के खिलाफ कड़ा संदेश जारी किया है। उन्होंने 6 जुलाई से देशव्यापी आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा है कि वह शहबाज शरीफ सरकार की “गुलामी” को स्वीकार नहीं करेंगे।

इमरान खान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में देशवासियों, खासतौर पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे 6 जुलाई को आशूरा के बाद मौजूदा “दमनकारी सत्ता” के खिलाफ आवाज़ उठाएं। उनका कहना है, “मैं गुलामी के आगे झुकने के बजाय जेल की अंधेरी कोठरी में रहना पसंद करूंगा।”

करीब दो वर्षों से जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि उनकी आवाज़ को दबाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई तानाशाह सत्ता में आता है, तो उसे जनता के समर्थन की आवश्यकता नहीं होती, वह केवल ताकत के बल पर शासन करता है।

इमरान खान ने पाकिस्तान की न्यायपालिका पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि अदालतें कार्यपालिका की कठपुतली बन चुकी हैं, और स्वतंत्र सोच वाले जजों को दरकिनार कर केवल पसंदीदा न्यायाधीशों को तरजीह दी जा रही है। उन्होंने कहा, “ऐसा माहौल सिर्फ मार्शल लॉ में देखने को मिलता है।”

मोहर्रम जैसे संवेदनशील धार्मिक माह में इमरान का यह आंदोलनात्मक ऐलान पाकिस्तान की सियासत में एक बार फिर तनाव और हलचल बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ें:- भारत में एक बार फिर बैन हुए Pakistani Celebs के Social Media Account 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*