एक परिवार के चार लोगों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार, हर कोई हो जाएगा भावुक

राजस्थान के सीकर जिले के ढाणी दादूड़ीवाली गांव में उस वक्त मातम पसर गया जब एक ही परिवार के 4 लोगों की चिताएं एक साथ जली। यह भावुक पल देखकर सभी की आंखें नम थी। दरअसल, नागौर जिले में हुए दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार की चार लोगों की गुरुवार रात मौत हो गई थी। ये लोग रामदेवरा में बच्चे का मुंडन करवाकर वापस लौट रहे थे तभी हादसा हुआ था। शुक्रवार शाम को सभी का अंतिम संस्कार किया गया। जिनमें परिवार के तीन सदस्यों का दाह संस्कार एक ही चिता पर किया गया। जबकि सात वर्षीय बच्चे हेमराज को दफनाया गया। इससे पहले हादसे की सूचना पर शुक्रवार को दिनभर ही गांव के बाजार बंद रहे। हर गली- मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा। आइए फोटो से जानते हैं कैसे हुआ हादसा।

शाम को जैसे ही चारों शव गांव पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया और पूरा गांव दहल उठा। हर किसी की आंखे आसूओं से नम हो गई। गमगीन माहौल में चारों का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिसमें सुवालाल घायल हो गया। जबकि उसकी पुत्रवधु रुकमा देवी पत्नी शंकरलाल, पुत्र रोहिताश, पौत्र हेमराज तथा छोटे भाई बेणाराम की पुत्रवधु कौशल्या पत्नी बनवारी की हादसे में मौत हो गई थी। घटना में आभावास निवासी वाहन चालक फूलचंद जाट की भी मौत हो गई थी। जिसका भी अंतिम संस्कार शाम को ही किया गया। उसने ऐसे में एक साथ पांच मौतों से पूरा गांव गमगीन था।

इस हादसे में 9 अन्य घायल हो गए थे। जिनमें से सुवालाल के परिवार के सदस्यों का शव नागौर से पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार शाम को घर पहुंचा। जिन्हें सीधे ही अंत्येष्टि स्थल ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हादसे में परिवार के विष्णुदत्त पुत्र भींवराज महाजन, कन्हैयालाल सैनी पुत्र बनवारीलाल, राजेश सैनी पुत्र सुवालाल, रामावतार सैनी पुत्र नंदाराम, रवींद्र सैनी पुत्र शंकरलाल, योगना सैनी पत्नी रोहिताश, चौखी देवी सैनी पत्नी पोखरमल, सुवालाल सैनी पुत्र ठाकरु राम, सजना देवी पत्नी सुवालाल,धापू देवी सैनी पत्नी गुलजारी लाल, रवीना पत्नी राजेश तथा राजेश पुत्र सुवालाल घायल हो गए थे, इनकी इलाज चल रहा है।

ढाणी दादूड़ीवाली निवासी सुवालाल गुरुवार को अपने पोते का मुंडन करने रामदेवरा गया थे। जहां से परिवार गाड़ी में सालासर के लिए रवाना हुआ था। इसी बीच रात साढ़े दस बजे नागौर जिले के गांव बुरड़ीफाटा गांव के पास गाड़ी की भिड़ंत ट्रक से हो गई।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*