किशनगढ़-करतारपुर रोड पर शनिवार सुबह करीब साढे़ पांच बजे श्रद्धालुओं से भरा टैंपो बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना गांव नौगज्जा के पास हुई। ये सभी हिमाचल से संगत डेरा ब्यास में सत्संग सुनने के लिए आ रहे थे।
करतारपुर पुलिस ने टैंपो चालक रामकिशन कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक, हिमाचल से संगत टैंपो पर सवार होकर डेरा ब्यास की तरफ जा रही थी। तभी गांव नौगज्जा के पास टैंपो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दौरान 12 श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के थाना अंब के गांव लोहार अंडोरा की विमला देवी पत्नी भजन लाल, सोना देवी पत्नी हरनाम दास और भगवती कुमारी पत्नी सरदारी लाल और रतनचंद के रूप में हुई है। सभी घायलों को कपूरथला चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। घायलों और मृतकों के पारिवारिक सदस्यों को सूचना दे दी गई है, जो जालंधर पहुंच गए हैं।
Leave a Reply