
छाता (मथुरा)। पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा व कारतूस और लूट की 25 हजार की नगदी भी बरामद की गई है।
जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत थाना छाता पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चार शातिर अभियुक्तों को उस समय पकड़ लिया जब वह है किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि क्षेत्र में चारों अभियुक्त किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों अभियुक्तों को छाता क्षेत्र के शुगर मिल के समीप से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहा वह अलग-अलग क्षेत्रों से लूट कर लाए गए ₹25000 भी बरामद किए हैं। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। चारों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है। जिन्होंने जनपद के कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।
Leave a Reply