फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों पहुंचे जयपुर, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया स्वागत

राजधानी जयपुर आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पीएम नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक रोड शो की गवाह बनेगी। मैक्रों जयपुर पहुंच चुके हैं। राजस्थान में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का दौरा सिर्फ रणनीतिक संबंधों के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच पर्यटन संबंधों को बढ़ावा देने को लेकर भी होगा। इसीलिए उनके साथ आने वाले डेलीगेशन में सांस्कृति विभाग के अधिकारी भी आ रहे हैं। मोदी और मैक्रों के रोड शो परकोटे में होगा, जिससे यहां की ब्रांडिंग दुनिया भर में होगी।

राजस्थान की राजधानी गुलाबी शहर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों अपने दल बल के साथ पहुंच गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भारत के विदेश विभाग के अधिकारी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पहुंचे। लेकिन आम आदमी की जेहद में यह जिज्ञासा है कि आखिर मोदी ने मैक्रों से मुलाकात के लिए जयपुर को क्यूं चुना। इसके पीछे बड़ी वजह है कि मैक्रों का यह दौरा रणनीति साझेदारी के लिए तो है, लेकिन इसके साथ ही मोदी फ्रांस के साथ सांस्कृति रिश्ते भी मजबूत करना चाहते हैं। पर्यटन के लिहाज से फ्रेंच ट्यूरिस्ट राजस्थान के लिए बेहद अहम है। यहां हर साल करीब 40 लाख विदेशी मेहमान आते हैं। इनमें सबसे ज्यादा तादाद यूएस से आने वाले सैलानियों की होती है और दूसरे नंबर पर आते हैं फ्रेंच पर्यटक। लेकिन पर्यटन स्थलों पर खर्च करने के मामले में प्रति ट्यूरिस्ट फ्रेंच काफी आगे हैं।

राजस्थान के पर्यटन स्थलों में सबसे ज्यादा विदेशी सैलानी जयपुर में आते हैं। जयपुर में इंटरनेशन एयरपोर्ट होने के कारण यह ट्यूरिस्ट सर्किट का भी काम करता है। यहां पिछले साल 15 लाख 9 हजार से ज्यादा विदेशी सैलानी आए। राजस्थान के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की सुविधा के लिए बनने वाले होटले और रेस्त्रां में भी सबसे ज्यादा फ्रेंच फूड ही तैयार किया जाता है। मैक्रों जिस आमेर महल का दौरा करने पहुंच रहे हैं वहां पहले ही फ्रेंस पर्यटकों का दल भी मौजूद है। मैक्रां वहां उनसे बातचीत भी करेंगे और उनसे यहां के सांस्कृति अनुभवों की जानकारी लेंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वागत किया। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी एयरपोर्ट पर फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए पहुंचे और गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
तय समय से पहले ही जयपुर पहुंचे मैक्रों, जयपुर में स्टेट हैंगर पर मैक्रों का प्लेन मौजूद, पुलिस का काफिला रूट क्लीयरेंस के लिए बाहर निकला। राष्ट्रपति मैक्रों का काफिला जेएलएन रोड पर रुका, यहां उनके स्वागत में खड़े स्कूली बच्चों से वे मिले। जयपुर के एयर स्पेस में पहुंचा मैक्रों का विमान, अबसे कुछ ही देर में करेगा लैंड। मुख्यमंत्री भजनला शर्मा सहित देश के विदेश विभाग के पदाधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र भी मौजूद हैं।

इमैनुएल मैक्रों आज दोपहर 3:15 बजे आमेर किला पहुंचेंगे। यहां हाथी स्टैंड से गोल्फ कार्ट के जरिए महल के आधे रास्ते तक मैक्रों जाएंगे। इसके बाद सूरजपोल गेट तक मैक्रों व प्रतिनिधि मंडल के सदस्य पैदल चलेंगे। यहां मैक्रां का स्वागत राजस्थानी अंदाज में किया जाएगा। हाथी, ऊंट और घोड़ों का लवाजमा उनकी अगुवाई में रहेगा। कच्ची घोड़ी नृत्य के कलाकार प्रस्तुति देंगे। यहां दीवान-ए-आम में मैक्रों के लिए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। यहां से 5:15 बजे जंतर मंतर के लिए हो रवाना होंगे।

देश-विदेश में अपने वैभवशाली विरासत और पर्यटन के लिए पहचान बनाने वाला गुलाबी शहर आज अंतरराष्ट्रीय मंच पर दोस्ती का इतिहास कायम करेगा। दरअसल, राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आ रहे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जयपुर से दुनिया को हेरिटेज संरक्षण का पैगाम देंगे।

जाहिर है कि फ्रांस की राजधानी पेरिस को बसावट के लिहाज से दुनिया के बेहतरीन शहरों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर रखा जाता है, तो पिंक सिटी जयपुर को भी इसी बसावट की खासियत के कारण पूर्व के पेरिस का दर्जा दिया गया है। जयपुर और पेरिस अपनी हेरिटेज विरासत और स्थापत्य कला के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। ऐसे में दोनों राष्ट्रों के प्रमुख जयपुर में पधारो म्हारे देश के जरिए दुनिया को एक खास पैगाम देंगे, जिसके लिए ऐतिहासिक धरोहर के रूप में हवामहल, जंतर-मंतर और आमेर किले का दीदार भी फ्रांसीसी राष्ट्रपति करने वाले हैं।
रामबाग होटल में प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे और करार भी होने की जानकारी है। इसके बाद वहां रात्रि भोज के बाद दिल्ली रवाना होंगे। इस यात्रा में विदेश मंत्री एस जयशंकर भी जयपुर रहेंगे। दोनों हस्तियों का दौरा कई मायनों में खास होगा। इससे प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह लक्षद्वीप के पर्यटन को विश्व मानचित्र पर जगह दिलाई, उसी तरह दोनों हस्तियों के दौरे से गुलाबी नगरी में पर्यटन, हैण्डीक्राफ्ट व ज्वैलरी उद्योग को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। गुलाबी नगरी को पेरिस का जुड़वां शहर भी कहा जाता है, इस यात्रा से इस पहचान को भी और मजबूती मिलेगी।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते जयपुर शहर के आधे से ज्यादा मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बुधवार शाम को जारी नई ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, आगरा रोड से आने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार रोटरी सर्किल से डायवर्ट कर जवाहर नगर बाइपास पर संचालित किया जाएगा। वहीं जेएलएन मार्ग से रामनिवास बाग के अन्दर आने वाले वाहनों को आरोग्य पथ से डायवर्ट किया जाएगा। म्यूजियम रोड से रामनिवास बाग में प्रवेश बंद रहेगा। आरोग्य पथ, एमडी रोड को आवश्यकतानुसार वन-वे किया जाएगा। अजमेरी गेट अन्दर से नेहरू बाजार के अन्दर जाने वाले यातायात को अजमेरी गेट अन्दर से किशनपोल बाजार में डायवर्ट किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि इस दौरान की जाने वाली साज-सज्जा एवं लाइटिंग में प्रदेश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों तथा क्षेत्रीय कलाओं को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाना चाहिए। शर्मा के मुताबिक, वीरता एवं बलिदान के प्रतीक केसरी रंग का भी समायोजन इन तैयारियों में होना चाहिए। सीएम ने प्रधानमंत्री एवं फ्रांस के राष्ट्रपति के जयपुर दौरे के रूट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जयपुर हवाई अड्डे से लेकर जंतर-मंतर, हवामहल, आमेर किले में तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों गुरुवार को जयपुर आएंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरे की तैयारियों को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम भजनलाल शर्मा ने उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के राजस्थान के प्रस्तावित दौरे पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस विशेष अवसर पर की जा रही तैयारियों में राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति का समावेश होना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*